बैकुंठपुर | 07 अप्रैल | बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव आज विकास कार्य का भूमि पूजन किया। वही भूमिपूजन के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। लोक निर्माण विभाग का निर्माणाधीन सड़क का भूमि पूजन संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने किया। तेंदुआ चौक में हुए इस भूमि पूजन में सड़क निर्माण की 3.22 किलोमीटर लम्बाई है। जबकि इस सड़क की कुल लागत 493.42 लाख है।
इस अवसर संसदीय सचिव श्रीमति सिंहदेव ने कहा हमारी सरकार विकास कार्यों में काफी जोर दे रही है। बैकुंठपुर ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग सड़कें डामरीकृत हो चुकी है। सुगम आवागमन के कारण हर कोई आसानी से आ जा सकता है। कई सड़कें तो आजादी के बाद इन 3 सालों में डामरीकृत की गई है।विकास को लेकर हम प्रतिबद्ध है।
बैकुंठपुर वॉच ब्यूरो