बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस का आयोजन किया जाता है। जिला सुकमा में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर श्री हरीश कवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं श्री राजू साहू, नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका/नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत के वरिष्ठ नागरिकजनों को सम्मान स्वरूप शाल, श्रीफल एवं कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम किये जाने हेतु काढ़ा, मास्क व सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में 645 वरिष्ठ नागरिकजनों का सम्मान किया गया ।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर वरिष्ठजन सम्मानित
