तापस सन्याल / भिलाई : शंकराचार्य हॉस्पिटल से कोरोना को हराकर अमित चले सपनों की दुनिया में अच्छी ख़बर-कोरोना को हराकर अमित अपने घर के लिए रवाना। देखिए इनका मुस्कुराता चेहरा 20 सितंबर को एडमिट हुए अमित कुमार धोले आज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।शंकराचार्य अस्पताल में इनका इलाज हुआ।मरीजों के बेहतर इलाज लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ। लक्षण दिखते ही टेस्ट कराएं ताकि आपको मिले सही समय पर इलाज । सार्वजनिक और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर रखें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का करें हरदम इस्तेमाल ।
शंकराचार्य हॉस्पिटल से कोरोना को हराकर अमित घर पहुंचे
