देश दुनिया वॉच

दो दिन पहले दो वर्षीय मासूम की हुई निर्मम हत्या, तंत्र -मंत्र से जोड़े जा रहे हैं तार

Share this

धौलपुर : राजस्थान में जहां लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। वहीं उसके साथ ही धौलपुर में हाल ही हुई दो साल के मासूम की हत्या का मामला गहराता जा रहा है। दरअसल जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के रंजीतपुरा गांव में एक अक्टूबर को इकलौते 2 वर्षीय मासूम बालक की हुई निर्मम हुई थी। इस हत्या कांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह तथा जिला कलेक्टर राकेश जयसवाल मौके पर पहुंचे हैं।

यह था मामला
गौरतलब है कि गुरुवार के दिन रंजीतपुरा गांव निवासी मनीष त्यागी के इकलौते बेटे भावेश का शव घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला था, जिसकी आंख गले के अलावा शरीर पर करीब डेढ़ दर्जन जगह पर नुकीली धातु से बार करने के निशान मिले थे। दिल दहलाने वाली घटना के बाद एसपी व जिला कलेक्टर भी पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार के साथ मौके पर पहुंचे थे। साथ ही मौका मुआयना भी किया था।

तंत्र विद्या और एक महिला पर जताया जा रहा है शक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में तांत्रिक विद्या का शक जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में एक संदिग्ध महिला को लेकर जानकारी मिल रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले करीब 2 घंटे लगातार पीड़ित परिवार के घर के बाहर डेरा डालते हुए जिला कलेक्टर व एसपी ने कई संदिग्ध लोगों से बारी-बारी से पूछताछ की है। हालांकि पुलिस अभी तक मासूम बेटे के हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *