रायपुर वॉच

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और चेट्रीचंड्र की दी बधाई

Share this

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) ने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा( gudi padwa) और चेट्रीचंड्र की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं( wishes) दीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज  हिन्दू नववर्ष,( new year) नव संवत्सर और चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है, इस दिन बैसाखी( baisakhi), गुड़ी पड़वा और चेट्रीचंड का पर्व भी मनाया जाएगा। चैत्र नवरात्रि का पर्व शक्ति की उपासना का पर्व है, जिसे छत्तीसगढ़( chattisgarh) में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है।

छत्तीसगढ़( chattisgarh) में मां शीतला,अन्य स्वरूपों में विराजमान

माता भगवती छत्तीसगढ़ में मां शीतला, दंतेश्वरी, महामाया, बम्लेश्वरी, कंकाली, गंगा मैया( ganga maa), बिलईमाता( bilai mata ), चंद्रहासिनी देवी तथा अन्य स्वरूपों में विराजमान है। उन्होंने माता भगवती से प्रार्थना की है कि उनका आशीष प्रदेशवासियों (state) बना रहे और प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो।

आज से हिंदू नववर्ष का प्रारंभ ( start)

हिंदू नववर्ष का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है. इस साल हिंदू नववर्ष (hindu nav varsh) का प्रारंभ आज 02 अप्रैल दिन शनिवार को चैत्र नवरात्रि से हुआ है। हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत या नव संवत्सर कहते हैं। इसका प्रारंभ सम्राट विक्रमादित्य ने किया था, जो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरु होता है। आज हिंदू नववर्ष 2079 या विक्रम संवत 2079 का प्रारंभ हुआ है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *