प्रांतीय वॉच

BREAKING : सटोरियों के खिलाफ राजधानी पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई, नई GEN की मशीन के साथ र्जनभर से अधिक नामी सटोरिए गिरफ्तार

Share this

चेन्नई सुपर किंग Chennai Super King बनाम लखनऊ सुपर जाइंट Lucknow Super Giant मैच में सट्टा खिलाते एक दर्जन से अधिक नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना पर रायपुर पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से राजधानी के बड़े खाईवालों में हड़कंप मचा हुआ है.

राजधानी के अलग-अलग इलाकों में की गई कार्रवाई में गिरधर खटवानी पिता स्व. चेतूमल खटवानी (55 साल), हीरा आडवानी पिता स्व. रहंदामल आडवानी (44 साल), पारस मानिकपुरी पिता लोमेश दास (40 साल), मोहित शिवहरे पिता स्व. पवन कुमार शिवहरे (24 साल), ताराचंद नागदेव पिता स्व. फत्तूमल नागदेव (54 साल), आशीष शिवहरे पिता अशोक कुमार शिवहरे (38 साल), भारत तोलवानी उर्फ दग्गी पिता स्व. अशोक तोलवानी (42 साल) के अलावा राहुल (33 साल), आमिर अहमद पिता ईशरार अहमद (22 साल), सुधांशु जुमडे उर्फ मंटू पिता सुनील जुमडे (25 साल), मोहसिन बकाली पिता हनीफ बकाली (35 साल), संजय भट्ट उर्फ संजू पिता शिव कुमार भट्ट (24 साल) और अच्यूतम तिवारी उर्फ वासु पिता अनिल तिवारी (20 साल) गिरफ्तार किए गए हैं.

एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट टीम को गत दिवस सूचना मिली कि थाना तेलीबांधा telibandha  क्षेत्रांतर्गत स्कायी गार्डन स्थित मकान में कुछ लोग चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच के दौरान सट्टा खिला रहे हैं. इस पर एएसपी शहर तारकेश्वर पटेल, एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी और सीएसपी सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने एण्टी क्राइम प्रभारी, सायबर यूनिट और तेलीबांधा थाना प्रभारी को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने दिशा निर्देश दिए. संयुक्त टीम ने उक्त मकान में छापामार कार्रवाई कर लाइन लेने वाली मशीन, लैपटॉप और मोबाइल फोन के साथ सात सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा.

इसी प्रकार आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागरपारा स्थित मकान में चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच के दौरान लाइन लेने वाली पेटी मशीन, लैपटॉप एवं मोबाइल फोन में लाइन लेकर क्रिकेट सट्टा संचालित करते छह सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा. आरोपियों के पास से नगदी 37,000 रुपए के अलावा करोड़ों रुपए का सट्टा-पट्टी हिसाब जब्त किया. सटोरियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 110/22 धारा 3, 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *