मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के साथ क्षेत्रीय विधायक वृहस्पत सिंह एवं सामरी विधायक चिंतामणि महाराज रहे उपस्थित, वर वधू को दी आशीर्वाद |
अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 280 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें 18 जोड़ें क्रिश्चियन समाज के रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ तथा शेष विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया,
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया एवं क्षेत्रीय विधायक तथा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह के साथ सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज उपस्थित होकर नव जोड़ों को आशीर्वाद दिया,
अपने उद्बोधन में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की सरकार संवेदनशील सरकार है, उन्होंने गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिन बेटियों का शादी नहीं हो पाया था दो साल के कोविड के कारण उनका शादी कराते हुए शादी के खर्च राशि को पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा दिए जा रहे पन्द्रह हजार को बढ़ाकर ₹25000 कर दिया ,हमारी भूपेश बघेल की सरकार छतीसगढ़ की संवेदनशील सरकार है गरीब किसानों की सरकार है, गरीब किसानों की चिंता करते हुए भूपेश बघेल की सरकार ने और भी योजनाएं छत्तीसगढ़ में संचालित की है जिससे छतीसगढ़ की जनता को लाभ मिल रहा है |
इस कार्यक्रम में बलरामपुर जिला कलेक्टर कुंदन कुमार, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, वन मंडल अधिकारी विवेकानंद झा, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव तथा नौ जोड़ों के परिवार के लोग सादी समारोह में उपस्थित थे |