प्रांतीय वॉच

पुरानी पेंशन बहाल किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए टीचर्स एसोसिएशन ने विधायक को किया सम्मानित

Share this

 

अफताब आलम/ बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ने भूपेश बघेल सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने स्थानीय विधायक बृहस्पत सिंह का भव्य कार्यक्रम करके स्वागत किया और विधायक और सरकार को धन्यवाद भी दिया कि आपने वह कार्य कर दिया जो असंभव सा लग रहा था।
आपने हमारे बुढ़ापे के सहारे को बहाल कर दिया बुढ़ापे का सहारा दे दिया ।पुरानी पेंशन पा करके हम लोग टेंशन मुक्त हो गए हैं इसके लिए आपको इतिहास में आने वाली पीढ़ी आपको याद करेगी कि आपने पुरानी पेंशन को बहाल किया था। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ और सुफला मैडम एवं उनकी सहेलियों ने स्वागत गीत पेश कर विधायक एवम स्थानीय नेताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम को संचालित करते हुए श्री संतोष गुप्ता ने अतिथियों के स्वागत के पश्चात जिला अध्यक्ष पवन सिंह को आमंत्रित किया। पवन सिंह ने विधायक बृहस्पति सिंह को धन्यवाद दिया और कहा कि आप हमारे साथ हमेशा खड़े रहे हैं आप हमारे सरकार तक पहुंचाने की एक कड़ी है आपकी मदद से आज छत्तीसगढ़ शासन ने पुरानी पेंशन को बाहाल किया इसके लिए मैं CGTA बलरामपुर के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । विधायक के उद्बोधन करते हुए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और आश्वस्त किया कि सरकार आपके साथ खड़ी है, आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता हमें भी रहती है मुझे उम्मीद है कि आप दोबारा हमें चुनकर आपके कार्यों को पूरा करने का मौका देंगे। *पूरे कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव संतोष गुप्ता ने किया।* कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा विधायक प्रतिनिधि विनोद तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नन्हे लाल गुप्ता, वसीम जी,रविंद्र सिंह, छोटू जी, परिमल जी,स्थानीय नेता के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम को कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला सचिव संतोष गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष श्याम गुप्ता ,, विनय गुप्ता ,राजेश्वर कुशवाहा, विशाल दत्त , सुनील गुप्ता ,गौसुल जी,मणि यादव ,आशीष गुप्ता, अमित सोनी ,विनोद कुर्रे सुफला टोप्पो किंडो निशा जयसवाल ,शबनम बानो ,अंजना ,जितेंद्र तिवारी ,संजू कनौजिया, केदारनाथ दुबे ,संजय प्रजापति अशोक मिश्रा प्रभाकर मुखर्जीउमेश गुप्ता मनोज गुप्ता अवध गुप्ता राजेश गुप्ता नंद लाल यादव पवन पाटिल अमित सोनी अमित चौरसिया अनिल गुप्ता संजय प्रजापति दिव्या कल्पना भी कांता का का प्रमुख योगदान था कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित थे |

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *