रायपुर वॉच

दोंदे खुर्द में हुआ तीन दिवसीय मानस गान सम्मेलन..

Share this

 

प्रेमलाल पाल धरसीवां / प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम पंचायत दोंदे खुर्द में रामायणी समिति द्वारा तीन दिवसीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन हुआ इस वर्ष २४ मार्च से २८ मार्च तक यह आयोजन हुआ जिसकी शुरुआत विविध व आकर्षक झांकियों के द्वारा किया गया प्रथम दिवस क्षेत्र की ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने पहुँचकर आयोजकों एवं श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया दृतिय दिवस धरसीवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा पहुँची और सम्मेलन में शिरकत कर कथा स्थल पर ही अनेक आयोजनो के लिए एक चबूतरा निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की घोषणा की उसी दिन जनपद अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा कमल भारती सरपंच प्रतिनिधि अम्मी रेड्डी एवं कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष ग्रामीण उधो राम वर्मा जी भी उपस्थित थे, इस आयोजन में गाँव के पंच सरपंच, प्रबुद्ध जनो समेत लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया प्रत्येक दिन अच्छी ख़ासी भीड़ रही विशेष कर महिलाओं की संख्या ज़्यादा रही, इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानो से आए हुए मानस मंडलियों ने संगीतमयी प्रस्तुति दी जिनके विडीयो यू टूब में भी खूब लोकि प्रिय है। यह आयोजन गाँव के लिए तीसरा आयोजन था २०१९ से पहली बार फिर २०२० में करोना के कारण एक वर्ष नहीं हो पाया उसके बाद २०२१ और इस वर्ष भी सफल आयोजन रहा, रामायणी समिति दोंदे खुर्द में युवाओं की टीम ही इसका आयोजन करती है जिसने डॉक्टर दीपक साहू, दिलीप साहू,चमन चन्द्राकर,जगन्नाथ ध्रुव, अर्जुन ध्रुव आदि के साथ अनेक युवा सक्रियता से भागीदारी निभाते है। रामवनगमन परिपथ के बाद से ही भगवान राम के पद चिन्हों के साथ छत्तीसगढ़ में राम कथा के आयोजनो को और भी अधिक प्रोत्साहन मिल रहा है , दक्षिण कोशल के इस क्षेत्र में कभी भगवान राम का ननिहाल रहा है इसलिए छत्तीसगढ़ में बहन के बच्चों का पैर छुआ जाता है चुकी यंहा कौशल्या को बहन और बहन के बच्चों को राम यानी भगवान मानकर उन्हें प्रणाम किया जाता है इसी तरह की भावनाओं के समेटे यह चार दिवसीय आयोजन सम्पन्न हुआ अंत में समिति के सदस्यों की ओर से दीपक साहू व चमन चंद्राकर ने समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी वर्ष के आयोजन हेतु सहयोग की कामना की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *