नई दिल्ली
राजस्थान कैडर की 2016 बैच की UPSC टॉपर आईएएस अधिकारी टीना डाबी फिर से सुर्खियों में हैं। वह फिर एकबार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी शादी 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के होटल में शादी करने जा रहे हैं। टीना डाबी की पहली शादी अतहर खान से साल 2018 में हुई थी। यह शादी सिर्फ दो साल तक टिकी।
कौन हैं डॉ. प्रदीप गंवाडे?
प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ। वह चुरू जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। टीना डाबी से वह तीन साल बड़े हैं। उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। महाराष्ट्र के मूल निवासी प्रदीप एकडॉक्टर हैं। यूपीएससी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास करने से पहले उन्होंने एमबीबीसी की डिग्री हासिल की थी। प्रदीप के इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, उन्हें 2013 में यूपीएससी की परीक्षा पास की। वे राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं। वर्तमान में वह पुरातत्व एवं संग्रहालय राजस्थान में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं।’