तिल्दा नेवरा (वीरेन्द्र साहू):- ग्राम खुरमुडी मे धूम धाम से मनाई मां कर्मा देवी की जयंती रात्रि कालीन झांकी कार्यक्रम में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलदाऊ साहू तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष परीक्षेत्र अध्यक्ष फगवा राम साहू तहसील युवा प्रकोष्ठ मुकेश कुमार साहू* सरोरा. उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने आशीर्वचन में कहा कि,
आराध्य मां कर्माबाई के जीवन से आत्मबल, निर्भीकता, साहस, पुरूषार्थ, समानता और राष्ट्रभावना की शिक्षा मिलती है। वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं। उन्होंने संसार के हर दुःख-सुख को स्वीकारा और डट कर उसका मुकाबला किया। गृहस्थ जीवन पूर्ण सम्पन्नता के साथ यापन कर नारी जाति का सम्मान बढ़ाया। अपनी भक्ति से साक्षात् श्रीकृष्ण के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों खिचड़ी खिलाई। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे हुए हैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने सबको मां कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी और गांव के युवाओं का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया
आभार व्यक्त युवा अध्यक्ष योगेंद्र साहू ने किया।
तिल्दा-नेवरा : खुडमुढ़ी में जोर दार मनाई गई कर्मा जयंती
