प्रांतीय वॉच

महराजगंज में सरकार तुंहर द्वार, खण्ड स्तरीय जन समाधान शिविर सम्पन्न

Share this

 

विधायक बृहस्पत सिंह ने कोटपाली बांध अंतर्गत मुख्य नहर एव माइनर नहर में प्रभावित कुल 29 हितग्राहियों को मुआवजा का वितरण किया |

महिला बाल विकास विभाग के द्वारा 06 गर्भवती माताओं का गोदभराई व 06 बच्चों का अन्नप्राशन शिविर स्थल पर किया गया

समाज कल्याण विभाग के द्वारा 02 हितग्राहियों को परिवार सहायता के तहत 20-20 हज़ार का चेक प्रदान किया गया

अफताब आलम/ बलरामपुर/ विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम महराजगंज में शासन की महत्वपूर्ण एव महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं सेवाओं तथा मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर बलरामपुर के निर्देश पर ज़िला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बलरामपुर के ग्राम पंचायत महराजगंज में खंड स्तरीय जन समाधान शिविर का आयोजन क्षेत्र के विधायक बृहस्पत सिंह की उपस्थिति में किया गया।
शिविर में आस -पास के कुल 25 ग्राम के ग्रामीण उपस्थित हुए। इसके साथ जन समाधान शिविर में कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में रामेश्वर नाथ पांडेय ,संयुक्त कलेक्टर उपस्थित रहे। जन समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मछली पालन विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, क्रेडा विभाग एवं वन विभाग द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को प्रदान किया गया। जन समाधान शिविर में कुल 86 मांग संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 20 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया, शेष आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है। जन समाधान शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राही मूलक कीट का वितरण जैसे कृषि विभाग द्वारा 12 किसानों को कीटनाशक दवा किट का वितरण किया गया है, स्वास्थ विभाग द्वारा 18 हितग्राहियों को मच्छरदानी,10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड ,4 हितग्राहियों को पंडो हेल्थ कार्ड एवम 7 हितग्राहियों को MCP कार्ड का वितरण किया गया| पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा अंतर्गत 6 परिवारों को नवीनीकरण कर जॉब कार्ड प्रदाय किया गया,पंचायत विभाग द्वारा 01 हितग्राही को पेंशन स्वीकृति एवम 4 हितग्राही का आधार कार्ड जारी किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत 20-20 हज़ार का चेक प्रदान किया गया। क्षेत्र के 10 वृद्ध नागरिकों को स्टिक प्रदान किया गया। श्रम विभाग के द्वारा 4 हितग्राहियों को श्रम कार्ड , पशुपालन विभाग द्वारा 182 हितग्राहियों को डीवर्मर तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।राजस्व विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को किसान किताब एवं वन अधिकार पत्र प्रदान किया गया ।आज के जन समाधान शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,क्षेत्र के जनपद सदस्य, विधायक प्रतिनिधि ,सरपंच तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *