प्रांतीय वॉच

बलरामपुर रेंज के औराझरिया जंगल में उतरकर आग बुझाने नजर आए वन संरक्षक अधिकारी

Share this

वन कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जंगलों में लगी आग बुझाने सरगुजा वन संरक्षक अधिकारी उतरे जंगल मे

वन मंडल अधिकारी बलरामपुर विवेका नन्द झा एवं डीएफओ अम्बिकापुर भी आग बुझाने कर रहे है मस्कत,

अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर रेंज के औराझरिया जंगल में
भीषण आग लगा हुआ है, वही वन कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर बे मुद्दत हड़ताल पर चले गए हैं,कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से जंगलों में लगी आग को बुझा पाने में वन विभाग के अधिकारियों को मस्कत करना पड़ रहा है,जंगल में लगी आग पर काबू पाने की चिंता करते हुए वन संरक्षक अधिकारी एवं वन मंडल अधिकारी बलरामपुर विवेकानंद झा स्वयं जंगल में उत्तर कर आग बुझाते नजर आ रहे हैं |

हमारे रिपोर्टर आफताब आलम ने जब वन संरक्षक अधिकारी से इस संबंध में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को हड़ताल पर चले जाने की वजह से आग बुझाने में कुछ दिक्कत तो हो रही है, पर कुछ ग्रामीण एवं राहगीर की मदद से आग बुझा पाने में काफी हद तक मदद मिल रही हैं, वही आग पर काबू पाने हमने टीम गठित किया है,और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, थोड़ी दिकते तो है, इसलिए कि कर्मचारी हड़ताल पर हैं और इस मौसम में महुआ फल गिरने की वजह से कुछ शरारती तत्व जंगल में आग लगा दे रहे है |
अब देखने वाली बात यह है की खबर प्रकाशन के बाद भी सरकार वन कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के मामले को संज्ञान में लेते हए कोई हल निकालने आदेश जारी करटी भी है या नहीं |

पूरे प्रदेश के जंगलों में आग की लपटें लगी हुई है,वन कर्मचारी हड़ताल पर है, राज्य शासन कितनी गंभीरता से वन कर्मचारियों के हड़ताल पर संज्ञान लेते हुए वन कर्मचारियों को काम पर वापस भेजने की कोशिश कर रही है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *