प्रांतीय वॉच

सेमरसोता अभ्यारण में धधक रही आग की सुध लेने की फुर्सत नही है बलरामपुर गेम रेंजर को 

Share this

 

अभ्यारण क्षेत्र को संरक्षित रखने के एवज में फर्जी बिल बना कर डकार रहे लाखों रुपए गेम रेंजर 

अफताब आलम/ बलरामपुर।  जिले के सेमरशोत अभ्यारण क्षेत्र में विगत 2 दिनों से भीषण आग लग कर जंगल में धधक रही है जिसकी सुध लेने की फुर्सत विभागीय अधिकारी कर्मचारी को नहीं है, शासन द्वारा संरक्षित अभ्यारण क्षेत्र के लिए अलग से डीएफओ एवं रेंजर के साथ पूरा अमला नियुक्त किया जाता है, बावजूद इसके संरक्षित वन क्षेत्र सेमरसोत अभ्यारण लावारिस हालत में पड़ा हुआ है जिसकी सुध लेने की फुर्सत विभागीय अधिकारी को नहीं है,

अभ्यारण के भीतर हिरण, कोटरी, भालू,बारहसिंघा व अन्य कई वन्य जीव निवास करते हैं लगातार फैल रही आग की लपटों से उन पर भी बड़ा खतरा मंडराने लगा है। अभ्यारण एक संरक्षित वन क्षेत्र होता है जिसे सुरक्षित रखने व उसे कोई भी नुकसान ना हो इसके लिए शासन के द्वारा अलग से ब्यवस्था बनाई गई है लेकिन अभ्यारण लगातार आग से धधक रहा है फिर भी किसी को सुध लेने की फुर्सत नही है।

सोशल मीडिया-आग लगने की खबरें लगातार सोशल मीडिया के जरिए और स्थानीय लोगों के जरिए वन विभाग के अधिकारियों को दी जा रही हैं लेकिन कोई भी इन आग को बुझाने की जहमत नहीं उठा रहा है। मुख्य मार्ग के अलावा अभ्यारण के अंदर भी दूर से देखा जा रहा है कि आग काफी तेजी से फैला हुआ है। अभ्यारण में आग लगने के कारण छोटे पौधों को काफी नुकसान हो रहा है वही बड़े पेड़ भी इन आग की लपटों से बच नहीं पा रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *