रायपुर वॉच

महासमुंद कलेक्टर-किसान आमने सामने..करणी कृपा पावर प्लांट का विरोध जारी..कलेक्टर ने साइकिल रैली निकाली तो किसानों ने किया बॉयकाट..30 दिनों से जारी है धरना

Share this

रायपुर. किसान नेता अनिल दुबे के नेतृत्व में करणी कृपा पावर प्लांट की स्थापना के विरोध में चल रहे अनिश्चितकालीन अखण्ड धरना के 30वें दिन खैरझिटी,कौंवाझर, मालिडीह,कुकराडीह, तुमगांव क्षेत्र के 300 से अधिक किसान एवं महिलाओं ने भाग लिया जिसका नेतृत्व युवा किसान नेता तारेंद्र यादव उप सरपंच, नंदलाल सिन्हा, नंदकिशोर यादव, वेदराम यादव, डेविड चंद्राकर आदि ने किया। 

हाईवे में स्थित गांव खैरझिटी, कौंवाझर, मालीडीह, कुकराडीह के कृषि भूमि, वन भूमि, गरीबों का पट्टाधारी जमीन में गैर कानूनी ढंग से स्थापित होने वाले किसान इन दिनों आंदोलन पर हैं. जिलाधीश महासमुंद साइकिल रैली लेकर पर्यावरण बचाने के लिए निकले लेकिन किसानों से छुपते रांग साइड से भागे जिसके कारण किसानों ने घंटों चक्का जाम किया।तहसीलदार आकर किसानों से ज्ञापन लिए. किसान नौकरशाहों की नौटंकी के खिलाफ में हैं। आज के धरनासभा में नंदकिशोर यादव ने कहा कि एक तरफ करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक द्वारा गैर कानूनी ढंग से पावर प्लांट लगाने में जुटे हैं और दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल सिरपुर क्षेत्र को पर्यावरण बचाने के लिए जिलाधीश द्वारा साइकिल रैली निकाल ढोंग रच रहे हैं।

चैन साहू ने कहा कि तुमगांव क्षेत्र के कृषि भूमि, काबिज कास्त भूमि,वन भूमि,आदिवासी भूमि में स्टील और पावर प्लांट लगने से सिरपुर सहित पूरा इलाका प्रदूषित हो जायेगा। इसको रोकने का एकमात्र उपाय है, करणी कृपा प्लांट को निरस्त किया जाए. सभा को तारेंद्र यादव, नंदलाल सिन्हा, बिषरू सिन्हा, पुनित सिन्हा,माधव साहू, उदयराम चंद्राकर,भूपेंद्र सिन्हा,डिगेश्वरी चंद्राकर, आदि ने संबोधित किया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *