नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी की बड़ी जीत के बीच मायावती ने कहा है कि आरएसएस ने हमारे लोगों के बीच प्रचार करवाया था कि बीएसपी की सरकार नहीं बनने पर बहनजी को राष्ट्रपति बना दिया जाएगा, इसलिए आपको बीजेपी को सत्ता में आने देना चाहिए. मायावती के बयान के मुताबिक मेरे लिए देश का राष्ट्रपति बनना तो बहुत दूर की बात है बल्कि इस बारे में मैं कभी सपने तक में भी सोच नहीं सकती हूं. हालांकि इनको यह मालूम है कि बहुत पहले ही कांशीराम जी ने इनका यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था और मैं तो उनके पदचिह्नों पर चलने वाली मजबूत शिष्या हूं. मायावती का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब राष्ट्रपति चुनावों को लेकर चर्चा हो रही है.
मायावती का बयान: बताई ‘राष्ट्रपति’ वाली कहानी, बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
