देश दुनिया वॉच

पूर्व मुख्यमंत्री सहित 6 लोगों को कोर्ट ने सुनाई एक-एक साल की सजा

Share this

इंदौर। इंदौर जिला कोर्ट ने उज्जैन में हुए एक विवाद और पिटाई के मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) और प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) सहित 6 आरोपितों को एक-एक साल की सजा और 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस मामले में तीन आरोपितों को बरी कर दिया गया है। 2011 में पूर्व सीएम दिग्विजय‍ सिंह को काले झंडे दिखाने पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की पिटाई की गई थी। इस मामले में दिग्विजय सिंह सहित प्रेम चंद गुड्डू, जय सिंह दरबार, मुकेश भाटी, असलम लाला, महेश परमार, अनंत नारायण मीणा को आरोपित बनाया गया था।

इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के जयंत राव ने उज्जैन के जीवाजी गंज थाने में केस दर्ज करवाया था। जिसमें मारपीट के साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में एबीवीपी नेता अमय आप्टे ने खुद पर जानलेवा हमले की कोशिश करने का आरोप लगाया था। काले झंडे दिखाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी थी। इसके पहले भी दिग्विजय सिंह ने भोपाल जिला अदालत में इस मामले में अपने बयान दर्ज करवाए थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *