देश दुनिया वॉच

आज से बंद रहेंगे बैंक, हो सकती है अगले 4 दिन तक आपको परेशानी

Share this

Bank Closed : बैंक (Bank)से सम्बंधित कामों के लिए अब लोगों को 4 दिन का इंतजार (Wait)करना पड़ेगा, क्योंकि आज से मंगलवार (Tuesday)तक बैंक वीकेंड (bank weekend)और हड़ताल (strike)के कारण बन्द रहने वाले हैं। सार्वजनिक (Public)और निजी क्षेत्र से जुड़े कई बैंक शनिवार से मंगलवार (saturday to tuesday)तक लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे।

दरअसल देश के 10 बड़े श्रमिक संगठनों और ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सोमवार- मंगलवार को कई बैंकों में हड़ताल रहेगी। वहीं शनिवार को चौथे शनिवार की और अगले दिन रविवार की 2 दिन छुट्टी रहेगी। ऐसे में सोमवार और मंगलवार मिलाकर लगातार चार दिन बैंक नहीं खुल पाएंगे।

इस दौरान सार्वजनिक और निजी क्षेत्र से जुड़े कुछ बैंक खुले भी रहेंगे। उधर शहर के डाकघर , बीएसएनएल दफ्तर, इनकम टैक्स ऑफिस के कई अधिकारी और कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे । इस वजह से केंद्र के इन विभागों सहित अन्य विभागों के दफ्तरों में भी रविवार, सोमवार और मंगलवार 3 दिन सन्नाटा पसरा रहेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *