रवि सेन/ बागबाहर : अलका चंद्राकर (जिला पंचायत सदस्य महासमुन्द) ने कहा कि गांव गांव में किसान चौपाल लगाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाए गए तीन कृषि बिल के बारे में विस्तार से बताया जाएगा बिल के प्रावधानों को विस्तार से कृषक भाइयों को बता कर इससे किसानों की दशा एवं दिशा में जो आमूल परिवर्तन होगा उनके बारे में उनसे संवाद किया जाएगा । उन्होंने बताया कि आज कुछ राजनैतिक पार्टियों के लोगो द्वारा किसान भाइयों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि यह बिल किसान एवं कृषि के लिए हितकारी सिद्ध होगा उन्होंने क्षेत्र के किसान भाइयों से आग्रह किया कि वह किसी के बहकावे में ना आए कृषि बिल के प्रावधान को स्वयं देखकर पढ़ कर स्वयं निर्णय लें भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र किसानों की हितैषी पार्टी है किसान हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 0% पर ऋण उपलब्ध कराना बैंकों द्वारा केसीसी लिमिट बनाना अन्य बहुत सारी योजनाएं किसान भाइयों के लिए शुरुआत की है इस वर्ष केंद्र द्वारा 6000000 टन चावल खरीदने का जो फैसला लिया गया है जो कि पिछले साल की तुलना में 17 लाख टन अधिक है अतः भूपेश सरकार से मांग करते हैं की किसान हित में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदे ।
अलका चन्द्राकर लगाएंगी किसान चौपाल
