प्रांतीय वॉच

हमारा प्रयास हो कि बूथ सक्षम बने, शक्ति केंद्र रहे सक्रिय : विकास दीवान

Share this

 

भाजपा जिला महामंत्री ने समयदानी कार्ययोजना के सम्बंध में ली बैठक

संजय महिलांग

बेमेतरा। भाजपा बेरला मण्डल में कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर समयदानी कार्य विस्तार योजना के संबंध में विशेष बैठक रखी गई। जिसमें मुख्य रूप से मंडल प्रभारी व जिला महामंत्री विकास धर दीवान उपस्थित थे। दीवान ने निर्देश दिया कि मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में से 10 दिन समय देने वाले समयदानी कार्यकर्ता शक्ति केंद्र के प्रवास में रहेंगे। इस दौरान प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक रघुनंदन तिवारी एवं मण्डल अध्यक्ष बलराम पटेल सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि कहा कि स्व. कुशाभाऊ ठाकरे का जन्मशताब्दी वर्ष के दौरान हम लगातार संगठन विस्तार और सुदृढ़ीकरण के प्रयास कर रहे हैं। बूथ किस तरह सक्षम बने, शक्ति केंद्र कैसे सक्रिय बनें रहें और मंडल किस तरह स्वाबलंबी हों, इस बारे में लगातार प्रयास चल रहे हैं। इस वर्ष मे हमने प्रत्येक बूथ से समयदानी कार्यकर्ताओं को विस्तारक के रूप में निकालने की योजना बनाई है और इसी योजना को लेकर तैयारियां चल रही हैं।

परगिनहा ने कहा कि पार्टी का जितना विस्तार हो चुका है, उसे देखते हुए सहयोग निधि एकत्र करने के लिए जो लक्ष्य रखा गया है, वह बड़ा नहीं है। सभी से मिलें, हर कार्यकर्ता से संपर्क करें, जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें और टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से काम करें, लक्ष्य आसानी से हासिल हो जाएगा। प्रयास करें कि इस माह तक यह अभियान पूरा हो जाए।

इस दौरान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लता वर्मा, संजीव तिवारी, गौकरण साहू, सहित मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *