प्रांतीय वॉच

बलात्कारियों को सजा अब बेटियां देगी : उध्दार समिति

Share this
नमन जैन/ अर्जुन्दा  : हमारे नगर में एक ओर जहाँ पूरा देश हाथरस में हुए जंघन्य बलात्कार कांड की आग में झुलस रहा है ऐ से में नगर पंचायत अर्जुदा के लोग भी इस बलात्कार कांड से चिंतित नजर आए शाम को सर्व धर्म के लोग कारगिल चौक स्थित शहीद स्मारक के पास एकत्रित होकर अपना आक्रोश जताते हुए मासूम सी बिटिया मनीषा के अपराधियों को तत्काल फाँसी देने की मांग की कारगिल चौक में हुए श्रद्धांजलि सभा मे बड़ी सँख्या में बच्चियां सम्मिलित हुई इन्होंने शासन से मांग की कि हमे अपनी सुरक्षा के लिये प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि हम पर कोई हमला करता है तो उसका मुह तोड़ जवाब दिया जा सके श्रद्धांजलि सभा के पहले महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक छह साल की बच्ची कु मोक्षदा लोन्हारे ने नायब तहसीलदार एम  श्रीवास्तव को पत्र सोपा एवं फूल सी कोमल बेटियों की सुरक्षा की मांग रखी  सभा को नगर पंचायत के अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन, टी आर खोब्रागडे, श्रीमती श्रद्धा वासनिक, अनिता ऊके, कविता गेन्द्रे, पुष्पा चौधरी, नागेंद्र कमड़े, प्रवीण लोनहारे ,नमन जैन पार्षद अशोक देवांगन, मोहित मेश्राम डिगेंद्र साहू, वामन साहू आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मनीषा के हत्यारों को हर हाल में फॉसी दी जानी चाहिए तभी उनके परिवार के साथ न्याय होगा अंत मे सभी ने मोमबत्ती जलाकर  दो मिनट का मौन धारण कर मनीषा को श्रद्धांजलि अर्पित किया I
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *