प्रांतीय वॉच

भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला संघ कोरिया ने किया वर्चुअल गांधी दर्शन कार्यक्रम

Share this
चिरमिरी (भरत मिश्रा) । भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन,राज्य सचिव कैलाश सोनी,राज्य संगठन आयुक्त सी.एल. चंद्राकर एवम राज्य प्रशिक्षण आयुक्त टी. के. एस. परिहार राज्य मुख्यालय रायपुर  के आदेशानुसार भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला संघ कोरिया के जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त संजय गुप्ता के निर्देशानुसार एवम  सहायक राज्य संगठन आयुक्त सरगुजा संभाग शैलेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में गांधी एवम शास्त्री जयंती के अवसर में जिला संघ कोरिया के स्काउटर,गाइडर,स्काउट्स एवम गाइड्स ने वर्चुअल गांधी दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्रमुख वक्ता डॉ रामकिंकर पांडेय प्राध्यापक शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरिमिरी एवम डॉ अजय कुमार सोनी प्राचार्य शासकीय महामाया नवीन महाविद्यालय खड़गवां शामिल हुए और गांधी जी के सत्य और अहिंसा पर आधारित  जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने व्याख्यान दिए साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे सभी विद्यार्थियों स्काउट्स गाइड्स को गांधी जी की आत्मकथा का अवश्य अध्ययन करना चाहिए जिससे उनके जीवन मे गांधी जी के विचार समाहित हो और सभी देश के उत्तम नागरिक बन सके।सहायक राज्य संगठन आयुक्त शैलेन्द्र मिश्रा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के उन घटनाओं को रोचक ढंग से उल्लेखित किये जिसमे उनकी ईमानदारी,मितव्ययिता की सत्य घटना एवम देश की प्रगति में जवानों और किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका आदि शामिल है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शांतनु कुर्रे द्वारा गांधी जी एवम शास्त्री जी से संबंधित छायाचित्रों एवम उनके आख्यानों का प्रदर्शन किया गया। अन्य प्रमुख वक्ताओं में जेरमिना एक्का जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,स्काउटर रवि पांडेय,रामसुमिरन कुशवाहा,श्याम कुमार आण्डिल,वंशगोपाल एवम गाइडर अंजू महंत,रश्मि रानी गुप्ता ने महात्मा गांधी जी द्वारा किये असहयोग आंदोलन,दांडी मार्च,सत्याग्रह, नमक कानून आंदोलन आदि घटनाओं पर अपने  विचार प्रस्तुत किये।स्काउट शिवांशु गुप्ता,महेश्वर नाहक,आदर्श कुमार,नीलाद्रि लाहिड़ी, प्रान्तिक लाहिड़ी और गाइड श्रद्धा कुशवाहा,वंदना नायक,छाया ने गांधी जी पर बनाये अपने चित्रकला के माध्यम से संदेश दिए। जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू ने सभी का वर्चुअल मीटिंग में स्वागत और जिला क्वार्टर मास्टर दान बहादुर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *