मयंक सुराना/ गंडई पंडरिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है जिसको वनांचल क्षेत्र के लोगों द्वारा गांधी जी के वचन को पूरा करने के लिया गांधी जयंती पर स्वक्षता अभियान चलाकर देश को स्वाक्ष बनाने का निर्णय लिया। यूथ क्लब लमरा द्वारा गांधी जयंती पर महात्मा गांधी जी के तस्वीर की पूजा किए और संकल्प लिया की हम अपने गाँव की साफ़ सफ़ाई स्वयं करेंगे किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। इसने वनांचल क्षेत्र लमरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तथा प्राथमिक शाला के सभी स्थानीय बच्चे भी सहयोग रहा ।
वनांचल क्षेत्र में साफ़ सफ़ाई कर गांधी जी के वचन को निभाया

