युवाओं के लिए सुनहरा मौका। हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियरों ( assistant enginer) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे HVPNL की ऑफिशियल वेबसाइट( official website) hvpn.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई (apply) की आखिरी तारीख 31 मार्च है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख ( last date)- 31 मार्च है
पदों की संख्या ( total post): 62
ज़रूरी तारीखे ( important dates)
आवेदन की शुरुआती तारीख : 02 मार्च 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 31 मार्च 2022
योग्यता( qualification)
केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स( electrical) में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 20 से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए।
आवेदन शुल्क( application)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के सभी आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए: रु. 500/
पुरुष एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस / सभी राज्यों की सभी (सामान्य और आरक्षित) श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए – रु. 125/
केवल हरियाणा राज्य के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं
वेतन माह ( salary)
उम्मीदवारों को 53100- 167800 पे मैट्रिक्स लेवल-9 के तहत सैलरी मिलेगी।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका ( golden chance)
पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी निकली है। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे पटना हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मार्च है।
महत्वपूर्ण तारीख( important dates)
- आवेदन की शुरुआती तारीख : 8 मार्च
- आवेदन की आखिरी तारीख : 29 मार्च