प्रांतीय वॉच

सगाई के दिन प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, दूल्हे का टूटा दिल, भारी मात्रा में खा ली गोलियां, हालत गंभीर

Share this

कोरबा। जिले से एक अनोखा मामला सामने आ या है। यहाँ शादी के पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इस बात की खबर दूल्हे को सगाई के दिन लगी तो वह बहुत दुखी हो गया। उसने ब्लड प्रेशर (blood pressure) की खूब सारी गोलियां ही खा लीं। जिससे वह बीमार पड़ गया और अब अस्पताल में भर्ती है। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक का कहना है कि मैं बहुत खुश था। मगर मेरी होने वाली पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।


भालू सटका (bear smack) नक्टीखार निवासी संजय कुमार यादव (Sanjay Kumar Yadav) की शादी कटघोरा (Katghora) की रहने वाली युवती के साथ तय हुई थी। तय कार्यक्रम के मुताबिक 19 मार्च को सगाई होनी थी। 20 मार्च को मंडप और 22 मार्च को शादी होनी थी। शनिवार को संजय और उसके परिजन तैयार थे कि उन्हें अब सगाई के लिए निकलना है। गाड़ियों को भी घर पर बुला लिया गया था। इस बीच संजय के परिजनों को युवती के घरवालों ने सूचना दी।

युवती के घरवालों ने बताया कि युवती भाग गई है। हमें पता चला है कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग है। इसलिए अब आप लोग मत आईये। सगाई कैंसल (engagement canceled) है। ये बात सुनते ही संजय काफी दुखी हो गया। उसने तुरंत ही घर में रखी उसके पिताजी की शुगर की गोलियां खा ली। इससे वह बीमार पड़ गया।

17 गोलियां खा ली

घटना के बाद उसके परिजनों ने उसे गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया। जिस गाड़ी से संजय और उसके परिजन संजय के ससुराल जाने वाले थे। अस्पताल में उसका इलाज किया गया। तब जाकर उसकी हालत स्थिर हुई। इसके बाद उसने बताया है कि मेरी शादी तय होने के बाद मैं खुश था। मगर जब मुझे इस बात की सूचना मिली तब मुझे काफी दुख हुआ, गुस्सा भी आया। इसलिए मैंने अपने पिताजी की एक्सपायर हो चुकीं शुगर की गोलियों को खा लिया। संजय ने बताया कि मैंने 17 गोलियां खा लीं थी।

फिलहाल संजय का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। उसकी हालत खतरे के बाहर है। इस मामले में युवक के परिजनों ने जिला अस्पताल चौकी पुलिस से शिकायत भी की है। जिसमें पुलिस ने युवक का बयान दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *