प्रांतीय वॉच

हसौद थाने को सील किया गया, पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कम्प

Share this
  • अब इस थाने से होगा हसौद थाने का कामकाज 
राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : हसौद थाने में पुलिसकर्मियों और परिवार के लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद हसौद थाने को सील कर दिया गया है. थाने के मुख्य गेट पर सूचना चस्पा कर दी गई है. अब हसौद थाने का कामकाज, बिर्रा थाने से होगा. हसौद में एक बार फिर कोरोना के कारण हड़कम्प है. दो महीने से अधिक वक्त तक हसौद में कोरोना का कहर रहा है. अब एक बार फिर हसौद थाने के पुलिसकर्मियों और परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद समस्या बढ़ गई है. यही वजह है कि हसौद थाने को सील कर दिया गया है और यहां का कामकाज बिर्रा थाने से होगा. इसके लिए थाने के मुख्य गेट पर सूचना चस्पा की गई है. तीन दिन पहले एक आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद 25 लोगों की जांच हुई. इसमें 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 14 में से 12 पुलिसकर्मी, एसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं. अभी कुछ अन्य पुलिसकर्मी की जांच होना बाकी है. जो बचे हैं, उनकी भी जांच होगी. चन्द्रपुर-डभरा एसडीओपी बीएस खूंटिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद एहतियातन हसौद थाने में अभी कामकाज बन्द किया गया है. हसौद थाना क्षेत्र से सम्बंधित कामकाज फिलहाल बिर्रा थाने से होगा, इसे लेकर सूचना चस्पा की गई है.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *