रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा से बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट किया। प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थकर्मियों और मितानिनों से किए वायदे पूरे नहीं करने से संबंधित प्रश्न पर स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से वन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा दिए गए जवाब से असंतुष्ट होकर बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट
किया। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्वास्थकर्मियों और मितानिनों के नियमितिकरण का वायदा किया था और सरकार में आने पर वायदे से मुकर गई। वन मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता से किए वायदों को पूरा कर रही है।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, सदन का किया वॉकआउट
