अफताब आलम/ बलरामपुर / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं के हितों की रक्षा करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कौशल्या मातृत्व योजना को शुरू किया गया है। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में नवीन योजना कौशल्या मातृत्व योजना का क्रियान्वयन 01 जनवरी 2022 से प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है। कौशल्या मातृत्व योजना का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक जनगणना में पात्र महिला हितग्राहियों के द्वितीय संतान बालिका के जन्म पर 5 हजार रूपये सहायता राशि प्रदान किया जायेगा, ताकि महिलाएं बच्चे के जन्म के बाद पर्याप्त विश्राम कर सके। माताएं स्वयं एवं बालिका के उत्तम स्वास्थ्य हेतु विशेष ध्यान दे सके। बालिका भू्रण हत्या रोकने और बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने, गर्भावस्था, सुरक्षित प्रसव और स्तनपान की अवधि के दौरान उपयुक्त पद्धतियों, देखरेख एवं सेवाओं के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजनांतर्गत पात्र लाभार्थी महिला गर्भावस्था के दौरान कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच कराई हो, बच्चें के जन्म का पंजीयन आंगनबाड़ी केन्द्र में कराया गया हो की शर्ते पूरी करने पर एक मुश्त कुल 5 हजार रूपये की राशि का लाभ दिया जावेगा। योजना के क्रियान्वयन ऐजेन्सी महिला एवं बाल विकास विभाग है, योजना का लाभ लेने के लिए निःशुल्क फार्म आंगनबाड़ी केन्द्र से प्राप्त होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी/पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर सकते हैं तथा फार्म महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाईट सीजीडब्ल्यूसीडी डॉट जीओव्ही डॉट इन से भी डाउनलोड कर सकते है। पुलिस अधीक्षक ने जनदर्शन कार्यक्रम में सुनी आमजनों की समस्याएं थाना प्रभारी/एसडीओपी को शीघ्र्र जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिये निर्देश बलरामपुर / आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे से किया जाता है। इसी कड़ी में आज आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कुल 08 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें आवेदक अर्जुन प्रजापति निवासी पलामू झारखंड, वीरू निवासी धनोरा, संजय सिंह निवासी दामोदरपुर, रमेश अगरिया निवासी पिपराही चौकी गणेश मोड, अंजना टोप्पो मिशन रोड बलरामपुर, अर्जुन राम निवासी पिपरसौत निवासी महावीरगंज थाना रामानुजगंज एवं परमेश्वर निवासी ककना चौकी बरियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया गया, जिसमें जमीन एवं आपसी विवाद से संबंधित आवेदन थे। पुलिस अधीक्षक ने आमजनों की समस्याओं को प्रमुखता से सुना तथा उसका विधिनुरूप निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी/एसडीओपी को समय-सीमा निर्धारित कर शीघ्र्र जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री साहू ने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम के आयोजन से आमजनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो रहा है साथ ही लोगों का पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि आमजनों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या/शिकायत हो तो जनदर्शन कार्यक्रम में अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्योत्सना चौधरी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- ← गृह मंत्री के विभागों के लिए 11143.37 करोड़ की अनुदान मांगे पारित
- रायपुर पुलिस ने जारी की ‘होली’ गाइड लाइन, सलाखों के पीछे नहीं है जाना, तो करना होगा पालन →