प्रांतीय वॉच

सेफी, चेयरमेन  एन के बंछोर का ओए भिलाई में हुआ भव्य स्वागत

Share this

 

ढोल, नगाड़ों पर नाचे लोग, आतिशबाजी से जोरदार स्वागत

ओए के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी  बंछोर का किया अभिनंदन

 

तापस सन्याल/ भिलाई इस्पात संयंत्र के आॅफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  एन के बंछोर, देश के इस्पात क्षेत्र में कार्यरत लगभग 20,000 अधिकारियों की संस्था सेफी के पुनः चेयरमेन चुने गए। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन आॅफ इंडिया (सेफी) का चुनाव जीतकर दिनांक 13 मार्च, 2022 को हैदराबाद से भिलाई पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। ढोल, नगाड़ो के साथ लोग लगातार नाचते रहे और प्रगति भवन, ओए बिल्डिंग अभूतपूर्व आतिशबाजी से चमक उठा। ओए के वर्तमान पदाधिकारी तथा जोनल प्रतिनिधि एवं सामान्य सदस्यगणों के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थानों से आए लोग व भूतपूर्व आॅफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण तथा अलग-अलग यूनिट के आॅफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने  बंछोर का जोरदार स्वागत किया। उन्हें ओए के प्रवेश द्वार पर ही फुलों से लाद दिया। बाजे-गाजे की धुन पर देर तक लोग नाचते रहे। लोगों की खुशियां देखते ही बन रही थी। प्रत्येक व्यक्ति इसे अपनी जीत मान रहा था।

विदित हो कि सेफी देश के इस्पात क्षेत्र के 18 आॅफिसर्स एसोसिएशनों की प्रतिनिधी संस्था है। जो देश के इस्पात क्षेत्र में कार्यरत लगभग 20,000 अधिकारियों की एकमात्र संस्था है। ऐसे प्रतिष्ठित संस्था का चुनाव जीतना निश्चित ही भिलाई के लिए गर्व की बात है।

इस आतिशी स्वागत के बाद स्वागत समारोह का औपचारिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। सेफी के नवनियुक्त चेयरमेन  एन के बंछोर के साथ ही मंच पर बीएसपी, ओए के पदाधिकारीगण तथा अन्य संस्थाओं के ओए पदाधिकारीगण एवं हैदराबाद गये ओए के सदस्यगण उपस्थित रहे। इसमें सेफी चेयरमेन  एन के बंछोर सहित महासचिव  परविंदर सिंह, सेफी ना

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *