रायपुर वॉच

250 ने नेत्र जाँच पंजीयन कराया 38 ने मोतियाबिंद ऑपरेशन

Share this

 (वीरेन्द्र साहू) तिल्दा नेवरा:-अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन रायपुर एवं एम. जी. एम. नेत्र संस्थान रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में परसदा / सरोरा, तिल्दा में स्थित महेन्द्रा स्पंज एण्ड पॉवर लिमिटेड के सहयोग से शुक्रवार दिनांक 11 मार्च 2022 को निःशुल्क मोतियाबिंद (नेत्र) जॉच शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर  डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रायपुर  टकराम वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत सरोरा बिहारी लाल वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत परसदा (जो.)  सरोजिनी वर्मा, सभापति जिला पंचायत रायपुर राजू शर्मा, सचिव  आशा यादव, अध्यक्ष नव युवक मण्डल ओम प्रकाश ठाकुर अध्यक्ष तिल्दा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  देवादास टण्डन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, चेयरमन छत्तीसगढ़ प्रदेश अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन  संतोष अग्रवाल, एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर की नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुश्री आर्शी सबा व समन्वयक कुलदीप, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारी –  प्रेम अग्रवाल, बिशन गोयल,  संजय अग्रवाल,  ओम गोयल, शिव अग्रवाल, विशेष रूप से उपस्थित थे।
शिविर का शुभारम्भ राज्य सभा सांसद  छाया वर्मा,  ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, शैलेष नितिन त्रिवेदी सहित मंच पर विराजमान समस्त अतिथियों के द्वारा भगवान अग्रसेन महाराज के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन एवं पूजा अर्चना किया गया।
इस अवसर पर  छाया वर्मा ने महेन्द्रा स्पज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महान कार्य को सम्पन्न कराकर उन्होंने कई जरूरतमदों को आँखों की रोशनी प्रदान की है।  ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि अपनों के लिए तो हर इंसान हर कार्य करता है लेकिन दूसरों के लिए कुछ करने का आनंद ही कुछ और है। मुझे खुशी है कि हमारे द्वारा स्थापित महन्द्रा स्पज एण्ड पॉवर लिमिटेड द्वारा ग्रामीणों की सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है।  शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि नेत्रदान महादान है।  त्रिवेदी ने अपने वक्तव्य में महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के सिद्धान्तों की विवेचना कर बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा न केवल भारतवर्ष अपितु सम्पूर्ण विश्व में जनसेवा के विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। शेष समस्त मंचासीन गणमान्य अतिथियों ने भी इस अवसर पर अपना वक्तव्य पेश किया।शिविर में डॉ. सुश्री आर्शी सबा व डॉ. सुश्री अंजूलता साहू से 200 से भी अधिक लोगों ने आँखों की जाँच कराई। जरूरतमंदों को निशुल्क दवा व चश्मा प्रदान किया गया। चिकित्सकों की सलाह पर 30 से अधिक आँखों से पीड़ित मरीजों को ऑपरेशन हेतु एम.जी.एम नेत्र संस्थान रायपुर भेजा गया।इस अवसर पर महन्द्रा सपज व पॉवर लिमिटेड के प्रबंध संचालक महोदय मनोज अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल व दीपेश अग्रवाल सहित सयंत्र संचालक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिकगण भी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *