प्रांतीय वॉच

भोपालपटनम में बिजली और इंटरनेट की असुविधा के बावजूद बड़ी संख्या में  जाति प्रमाण पत्र किया गया जारी 

Share this
  • उत्कृष्ट  कार्य करने में एसडीएम भोपालपटनम को 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया  
  • 13 जुलाई की समयसीमा बैठक में कलेक्टर महोदय द्वारा तीनों एसडीएम को जाति प्रमाण पत्र मिशन मोड में बनाने के लिए निर्देशित किया गया था.
बीजापुर : भोपालपटनम और भैरमगढ़ तीनों सबडिवीजन में जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने का काम मिशन मोड में शुरू किया गया.पूरे जिले में जनवरी माह में सिर्फ 122, फरवरी में सिर्फ 74,मार्च में सिर्फ 44,अप्रैल में सिर्फ 30,मई में सिर्फ एक और जून में सिर्फ 35 जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए थे.परंतु जुलाई में पूरे जिले में 202,अगस्त में 1335 और सितंबर में 2113 जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं.जुलाई, अगस्त व सितंबर के आंकड़ों में से इन 3 माह में एसडीएम बीजापुर द्वारा कुल 119, एसडीएम भैरमगढ़ द्वारा कुल 1466 एवं एसडीएम भोपालपटनम द्वारा कुल 2063 जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं.
भोपालपटनम में बिजली और इंटरनेट की असुविधा के बावजूद, जाति प्रमाण पत्र तीव्र गति से बहुतायत संख्या में जारी किए जाने को लेकर एसडीएम भोपालपटनम को 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया है.
सभी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन  प्रक्रिया के तहत ही जारी किए जा रहे हैं। लोक सेवा केंद्र के माध्यम से प्राप्त हो रहे आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही सरलीकरण के तहत 2006 के बाद बने जाति प्रमाण पत्र के आधार पर परिजनों की जाति प्रमाण पत्र भी स्वघोषणा पत्र एवं वंशावली के आधार पर बनाई जा रही है। साथ ही, स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा आवेदन एवं दस्तावेजों का संलग्नीकरण करते हुए यह कार्य किया जा रहा है। संभव है कि कुछ माह के बाद जिले के किसी भी पात्र व्यक्ति को जरूरत के समय जाति प्रमाण पत्र के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *