प्रांतीय वॉच

एनसीसी, एनएसएस एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप सम्पन्न

Share this

संतोष ठाकुर/ तखतपुर। शासकीय जे एम पी महाविद्यालय में आइक्यूएसी के तहत महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।इस कैंप में सिम्स से डॉ अनिल सक्सेना एवं डॉ सुश्री श्रुति आचार्या की टीम ने रक्त दाताओं के रक्त परीक्षण कर निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए। 21 यूनिट रक्त संग्रहण किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को डॉ श्रुति आचार्या ने रक्तदान के महत्व को समझाते हुए बताया। कि रक्तदान करने से रक्त देने वाले को क्या-क्या लाभ होते हैं और जिनको रक्त दिया जाता है। उनका जीवन बस जाता है। डॉ अनिल सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान महादान है। इसे हर मानव को अपने जीवन काल में अवश्य करना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती मधुलिका लाल ने छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। कि रक्तदान करने से संपूर्ण मानव जाति का कल्याण होता है। अतः ऐसा पावन कार्य जब भी अवसर मिले। हमें करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ विपिन चंद्र अग्रहरी ने किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ श्रीमती एस एन लदेर, डॉ बी डी जांगड़े ,डॉ श्रीमती मीना शर्मा, डॉ डी पी चंद्रवंशी, डॉ पार्वती पटेल ,श्रीमती मीरा गुप्ता, श्रीमती इंदू कौशल, विवेक यादव, रंजीत नेताम, अनीता, देवयानी, सुवर्णा मिश्रा, विकास नेताम, जय शंकर यादव एवं बड़ी संख्या में एनसीसी के कैडेट्स ,एनएसएस के स्वयंसेवक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *