राजनाँदगांव। नान ठेकेदार के गलत व्यवहार व वेतन नही मिलने से नाराज मजदूरो ने गत दिवस नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय का लगभग एक घंटे घेराव किया और उपस्थित महाप्रबंधक से वेतन नही मिलने के साथ ठेकेदार के व्यवहार की शिकायत करते हुए काम बन्द करने की बात की। जिला हमाल मजदूर संघ के नेतृत्व मे पहुँचे पदाधिकारियों व सदस्यो ने बताया कि पीडीएस कार्य मे लगे जिले के लगभग पांच सौ मजदूरो का फरवरी माह का वेतन लगभग 15 लाख आज तक मजदूरों को नही मिला है। वह ठेकेदार से वेतन नही मिलने और गलत व्यवहार को लेकर परेशान है। जिला हमाल मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष शंकरलाल यादव ने बताया कि पीडीएस का ठेका नागरिक आपूर्ति निगम ने लायसं सिक्योरिटी सर्विस के प्रमुख जितेन्द भानुशाली ने लिया है और वह हमारे हर माह के वेतन को लेकर गलत व्यवहार कर आफिस से भागने कहते है और कहते है कि मै कांग्रेस नेता हुं। जहां चाहे शिकायत करना कर लो कोई मेरा कुछ नही उखाड सकता। मै तुम्हें वेतन नही दूंगा। हम प्रायः नागरिक आपूर्ति के साहब के पास आते है। तब सब मजदूरो के वेतन का बैक खाते मे जाकर निपटारा होता है। जिले के हमाल संघ से जुडे रामगोपाल कंवर डोगरगढ,मंगलसिंह मंडावी छुरिया, दीपक लहरे खैरागढ,रोहित निषाद मोहला,जीतू मंडावी मानपुर,नोहर निषाद डोगरगांव,सन्तुराम यादव,पीलेन्द साहू आदि ने बताया कि हम हर माह राशन दुकानो मे पहुंचने वाले पीडीएस के सिस्टम की रीढ है और हमारे से नान से इस काम के लिये ठेका लेने वाला जीतू भानुशाली लाखो करोडो कमा रहा है और हमे हमारे वेतन को लटकाकर हर माह गलत ढंग से व्यवहार व बहस करने व साहब का घेराव के बाद देता है।हमेशा उसका व्यवहार हमे परेशान कर रहा है। इस सम्बन्ध मे जब नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रंबधक एलपी पैकरा से बात की गयी तो उनका कहना था कि ठेकेदार का कुछ दिन पहले ही देयक आया है। उसके व्यवहार से सब दुखी है।हमने जल्द ही हमालो को वेतन भुगतान होने का आश्वासन दिया है। ठेकेदार जितेन्द का कहना है कि मैने हमालो से गलत बात नही की है।हमारा बिल रुका है ।इसलिये हम भुगतान नही करा पाये है।
ठेकेदार से नाराज मजदूरों ने नान आफिस का किया घेराव…0वेतन संकट व गलत व्यवहार का मामला
