प्रदर्शन कर पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के नाम कलेक्ट को ज्ञापन सौंप अपना आंदोलन किया समाप्त।
अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में ग्राम पंचायत सचिव संघ ने सैकड़ो की संख्या में रैली निकाल अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की वही आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू है, और सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए पंचायत सचिवों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।
कलेक्ट्रेट का घेराव करने के बाद सचिव संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के नाम कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा है |
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए सचिव संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मांगे पूरी नही होने पर हम सब सचिव नव मार्च को प्रदर्शन करने राजधानी रायपुर रवाना होंगे।