रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ता का मामला विधानसभा में उठाया। वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह को बताया कि केंद्र सरकार और राज्य के द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों को दिए जाने वाले डीए में 14 प्रतिशत का अंतर हैं।
रमन सिंह द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 382404 शासकीय अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को सातवां वेतनमान में 17 प्रतिशत एवं छठवां वेतनमान में 164 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है। केंद्र सरकार में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलने वाले 31 प्रतिशत डीए से राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले डीए में 14 प्रतिशत का अंतर हैं। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में महंगाई भत्ते को बढ़ाए जाने का निर्णय शासन के संसाधनों के परिप्रेक्ष्य में लिया जाता है। भविष्य में भी महंगाई भत्ते को बढ़ाए जाने का निर्णय इसी आधार पर लिया जाएगा।
केंद्र सरकार व राज्य सरकार के डीए में 14 प्रतिशत का अंतर
