रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आज पहला दिन: राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, दिवंगत पूर्व सांसदों-विधायकों के साथ लता मंगेशकर को दी जाएगी श्रध्दांजलि

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सुबह 11 बजे राज्यपाल अनुसूईया उइके के भाषण से इसकी शुरुआत होगी। सदन के पहले दिन सदन दिवंगत पूर्व सांसदों-विधायकों के साथ लता मंगेशकर को भी श्रद्धांजलि देगा। इस सत्र में 13 बैठकें होनी हैं। इसे अब तक का सबसे छोटा बजट सत्र बताया जा रहा है।

तय परंपरा के मुताबिक सत्र के पहले दिन राज्यपाल अनुसूईया उइके विधानसभा जाएंगी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसमें राज्यपाल सरकार के कामकाज का ब्योरा रखेंगी। राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार का विजन डॉक्यूमेंट माना जाता है। अभिभाषण खत्म होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे धन्यवाद प्रस्ताव लाएंगे। बाद में सभा में दिवंगत पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी, मदन सिंह डहरिया और दिवंगत पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को दी जाएगी।

बताया जा रहा है, सोमवार को ही वित्तीय वर्ष 2021-22 का तीसरा अनुपूरक बजट पेश होगा। इस पर चर्चा मंगलवार को प्रस्तावित है। इस बार यह सत्र 25 मार्च तक के लिए प्रस्तावित है। अभी तक बजट सत्र का आकार कम से कम 20-25 दिन रहता आया है। यह अलग बात है कि अधिकतर समय सरकार का काम 12 से 15 दिनों में खत्म हो जाता है। उसके बाद सत्र को स्थगित कर दिया जाता रहा है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *