रायपुर वॉच

CM भूपेश बघेल ने तृतीय अनुपूरक बजट किया पेश, विपक्ष के बहिर्गमन के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

Share this

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया. विपक्ष के बहिर्गमन के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.  सदन में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2021-22 की तृतीय अनुपूरक अनुमान बजट सदन में प्रस्तुत किया..इस दौरान विपक्ष ने आसंदी से राज्यपाल के अभिभाषण के बाद तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए समय बढ़ाने मांग की. जिस पर आसंदी में विचार करने का आश्वासन दिया पर असंतुष्ट विपक्ष ने सदन का बहिर्गमन कर दिया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.. विपक्ष की टोकाटाकी को लेकर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा और विषय नहीं है. राज्यपाल ने सरकार के कार्यों का प्रतिबिम्ब पेश किया है..विपक्ष ने ऐसा करके राज्यपाल का अपमान किया है.

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार को सच्चाई को बुलाना चाहिए..जो काम नहीं हुए वो बुलवाया जाता है..वहीं उन्होंने सत्र की कम अवधि पर कहा कि..राज्य निर्माण के पश्चात बजट सत्र की सबसे कम अवधि है. दो सालों तक कोरोना काल में चर्चा नहीं हो पाई. ये सरकार चर्चा से भागना चाहती है…लेकिन सदन में जनहित के मुद्दों पर चर्चा नहीं होगी तो कहा होगी..यह सरकार प्रचलित परम्परा को तोड़ने का काम कर रही है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *