(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा:- थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार अनुप साहू पिता स्व0 जगेशर साहू उम्र 72 साल वार्ड 2 खपरीकला की ओर से निरीक्षक मोहसिन खान, थाना प्रभारी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर 18फरवरी के 21:05 बजे सरकारी नर्सरी के खुला हुआ टंकी सुरेश राईस मिल के बाजू ग्राम सिनोधा थाना तिल्दा नेवरा महादेव गिरी पिता कृष्ण कुमार गिरी उम्र 18 साल 05 माह साकिन वार्ड क० 16 पंचवटी पारा सिनोधा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर घटना इस प्रकार है कि दिनांक 18.02.2022 को सूचक अनुप साहू साकिन खपरीकला थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि उसकी बहन कुम्ती बाई खपरीकला वार्ड 40 18 में विगत दो वर्ष से अकेली रहती थी तथा सिनोधा के सुरेश राईस मिल में मजदूरी करती थी जो तीन-चार दिन पूर्व से अपने घर पर नहीं आयी है जिसकी पतातलाश करने के दौरान दिनांक 18.02.2022 को सिनोधा के सुरेश राईस मिल के बाजू नर्सरी के पानी टंकी के पानी में एक महिला की लाश पढ़ी होने की सूचना ग्राम खपरीकला की के सुक्रवारों बाई निषाद के द्वारा दिये जाने पर अपने परिजन व गांव के लोगो के साथ जाकर देखने पर उसकी बहन कुन्ती बाई साहू पानी के टंकी में डूबी हुई मृतिका के गले में बंदन कलर का टावेल गमछा बंधा हुआ, मृत अवस्था में मिलने की जानकारी दिये जाने पर मर्ग क्रमांक 22/ 2022 धारा 174 जाएफौ० कायम कर मृतिका के शव का मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया। पी०एम० रिपोर्ट पर डॉक्टर साहब द्वारा मृतिका कुन्ती बाई की मृत्यु गला घोटकर हत्या करने से होना लेख किये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की तलाश विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान लगातार पतासाजी कर आरोपी का सुराग मिलने पर दिनांक 04.03.2022 को संदेही आरोपी महादेव गिरी की पतातलाश कर मिलने पर थाना लेकर आकर विधिवत गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये दिनांक घटना 13.02 -2022 को सुरेश राईस मिल सिनोधा में हमाली काम करने जाना उसी दौरान शाम को शौच किया के लिये ।मिल से निकलकर मिल के बाहर वन विभाग के नर्सरी में जाना शौच किया के बाद वापस आने के दौरान नर्सरी के कच्ची पगडंडी रास्ते पर मृतिका कुन्ती बाई साहू निवासी खपरीकला ड्यूटी कर जाने के दौरान झिटी काडी (लकडी) बीनते मिलने पर मिल में चुकारा मिलने की बात पूछने पर मृतिका कुन्ती बाई के द्वारा चुकारा 810/ रू मिलने की जानकारी देते हुये हाथ से ईशारा कर हाथ में रखे चुकारा पैसा को दिखाने पर पैसा देखकर लालच आ जाना व पैसा को उसके हाथ से छीनकर अपने जेब में रख लेना तथा मृतिका कुन्ती बाई साहू के द्वारा मुकरदम को मिल में जाकर बताने की बात कहते हुये वापस लौटकर मिल जाने के दौरान मिल वालो को पता चल जाने के भय से मृतिका के गर्दन को पकड़कर वही पर गिरा देना व जोरदार गला को दबाकर गला घोटकर हत्या कर देना तथा अपने सिर में बांधे गमछा को निकालकर मृतिका के गला में बांधकर कस देना तथा किसी को पता मत चले इस आशय से मृतिका की लाश को उठाकर पास के पानी टकी के पानी में उठाकर डाल देना तथा वापस मिल आने के दौरान रास्ते पर ही पड़ा मृतिका के टिफिन को उठाकर उछालकर नर्सरी के अंदर ही फेककर वापस मिल के पास नल के पास रखे अपने गमछा को लेकर मिल के अंदर जाकर नल में हाथ पैर मुँह धोकर पुनः काम पर लग जाना तथा रात्रि 8 बजे ड्यूटी के पश्चात् मिल से बाहर निकलना स्वीकार किया है। प्रकरण सदर में आरोपी के द्वारा मृतिका के हाथ में रखे पैसा को लूट लेना व लूट करने के दौरान ही गला घोटकर हत्या कर गमछे से गला को कसकर बांधकर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मृतिका की लाश को उठाकर टंकी के पानी में डाल दिया जाना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 394, 201 भादवि पृथक से जोड़ी गई प्रकरण में अब तक की विवेचना व संकलित साक्ष्य पर आरोपी महादेव गिरी के खिलाफ अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अंजली गुप्ता के मार्गदर्शन में निरीक्षक मोहसिन खान के निर्देशन में सउनि शंकर लाल वर्मा, महेन्द्र वर्मा, गौरव पटेल, तरुण वर्मा, ईश्वरी गायकवाड के द्वारा किया गया है।
राईस मिल में काम करने वाली वृद्ध महिला कुन्ती साहू की हत्या की गुत्थी 18 दिनों में सुलझी
