संतोष ठाकुर/ तखतपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ हो गई है। जिसमें प्रथम दिवस हायर सेकेंडरी के हिंदी विषय से परीक्षा की शुरुआत हुई । 3 मार्च को हाई स्कूल की हिंदी विषय से परीक्षा प्रारंभ हुई। कोरोना संक्रमण कम होने के कारण इस बार ऑफलाइन परीक्षा ली जा रही है। इस बार यह बदलाव किया गया है ।कि परीक्षार्थियों को अपने विद्यालय में ही परीक्षा देना पढ़ रहा है। सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, चाहे वह निजी विद्यालय हो या शासकीय विद्यालय। विद्यालयों में ज्यादा भीड़ ना हो इसलिए परीक्षार्थियों को उन्हीं के स्कूलों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है।इससे बच्चों को अन्यत्र जाने की असुविधा से मुक्ति मिल गई। प्रथम दिवस परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अपने विद्यालय में परीक्षा देने से छात्र-छात्राएं भी खुश नजर आए। दूसरे विद्यालय में परीक्षा देने से उन्हें मानसिक तनाव रहता है। परंतु इस बार वह अपने विद्यालय में परीक्षा दे रहे हैं। जिसके कारण कोई तनाव नहीं है।बारहवीं की हिंदी और अंग्रेजी एवं दसवीं का हिंदी का पर्चा हुआ है। 5 मार्च को दसवीं की अंग्रेजी का पेपर है।कन्या उ मा विद्यालय के केंद्राध्यक्ष एन के दुबे, सहायक केंद्राध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला और नवजागृति उ मा विद्यालय के केंद्राध्यक्ष श्रीकांत मिश्र, सहायक केंद्राध्यक्ष समित सेमुएल ने बताया कि बारहवीं मे 49 विद्यार्थी उपस्थित व दसवी मे 40 विद्यार्थी उपस्थित थे।परीक्षा शांति पूर्वक संचालित हो रही है।
नगर के विद्यालयो मे परीक्षा हो रही शांति पूर्वक संचालित
