प्रांतीय वॉच

आदिवासी हल्बा समाज के निर्माणाधीन सामाजिक भवन परिसर में किचन शेड एवं प्रसाधन कक्ष का भूमिपूजन

Share this

दीपेश निषाद नगरी:-डॉ  लक्ष्मी ध्रुव,उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवम विधायक, सिहावा विधान सभा क्षेत्र सिहावा क्रमांक 56 की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  कनक राम बोर्घरिया अध्यक्ष आदिवासी हल्बा समाज क्षेत्र सिहावा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भूषण साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी,मुनेंद्र ध्रुव जी सरपंच हार्दिभाटा,टिकेश्वर ध्रुव ,पार्षद वार्ड क्रमांक 01नगर पंचायत नगरी, राघवेंद्र वर्मा ,भानेन्द्र ठाकुर,कमलेश मिश्रा,निकेश ठाकुर,पेमन स्वर्णबेर,भरत निर्मलकर  नंदिनी कंचन, हृदय लाल नाग ,प्रयाग बिसेन,उमेश देव,देवेश सूर्यवंशी, नेमीचंद देव,ओमप्रकाश देव,द्रोण कंचन,डिकेश्वर चिंडा,किशोर कश्यप,संजीव नाग,कौशल देव,नरेंद्र नाग,कामता प्रसाद बिसेन नरेंद्र श्रीमाली,खिंजन कश्यप एवम बड़ी संख्या में सामाजिक बिरादर महिला एवम पुरूष उपस्थित थे।
माननीय डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी द्वारा आदिवासी हल्बा समाज के किचन शेड एवम प्रसाधन कक्ष निर्माण मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण अंतर्गत रु 8.00 लाख की स्वीकृति प्रदान किया गया है। इस अवसर पर महोदया जी ने समाज की एकता एवं जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य क्षेत्र के प्रत्येक परिवार, प्रत्येक ग्राम,प्रत्येक समाज की युवा,महिला,पुरुष के स्थानीय सुविधाओं का विकास करते हुए सरकार के समस्त योजनाओ का क्रियान्वयन करना है साथ ही नरवा,गरवा,घुरवा एवम बाड़ी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी के तहत गाँव, गौ माता,एवम जल उपलब्धता तथा ग्रामीण संसाधनों का सुचारू उपयोगिता पर बात रखा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *