देश दुनिया वॉच

OMG : संबंध बनाने के लिए पति करता रहा कोशिश, तो पत्नी ने दांत से काटा पति का प्राइवेट पार्ट, गहने-नकदी लेकर हुई फरार

Share this

कौशांबी। उत्‍तर प्रदेश के कौशांबी जनपद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नई नवेली दुल्‍हन (Newly Wed Woman) ऐसा कांड कर दिया, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। दुल्‍हन ने पहले तो पति के साथ सुहागरात (Suhagraat) मनाने से आनाकानी करती रही। फिर जब पति ने एक दिन अपनी पत्‍नी संग शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाने की कोशिश की तो महिला ने अपने ही पति के प्राइवेट पार्ट पर दांत काट (cut teeth on private part) लिया। इससे पीड़ित शख्‍स बेड पर कराहने लगा। वहीं, नवविवाहिता नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। पुलिस को शक है कि ‘लुटेरी दुल्‍हन’ (‘robber bride’) ने लूटपाट के कांड को अंजाम देने की नीयत से ही शादी की और सबकुछ लूटकर फरार हो गई। तहरीर के आधार पर स्‍थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *