प्रांतीय वॉच

दंतेवाड़ा – मारा गया लखमा कवासी, सुरक्षाबलों ने घात लगाकर बैठे नक्सलियों को खदेड़ा, भारी मात्रा में सामान बरामद

Share this

नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. क्षेत्र की सर्चिंग करने पर एक नक्सली का शव मिला है. मारे गए नक्सली की पहचान माओवादी संगठन दरभा डिवीजन के प्लाटून नंबर 31 के सदस्य लखमा कवासी के रूप में हुई है. इस नक्सली पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस हमले में स्पेशल टास्क फोर्स का एक जवान घायल हो गया है. वहीं कई नक्सलियों के भी घायल होने की खबर है।

दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों ने 3 लाख के इनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया है. कटेकल्याण थाना क्षेत्र से डीआरजी की टीम सर्चिंग पर तुमकपाल-अरजलपारा के जंगलों में निकली थी. क्षेत्र में कटेकल्याण एरिया कमेटी के 10-15 सशस्त्र नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी.

जवान सर्चिंग करते हुए ग्राम तुमकपाल-अरजलपारा के जंगल में पहुंची थी कि पहाड़ी में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवानों ने भी फौरन मोर्चा संभाला. करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. डीआरजी की जबावी कार्रवाई से नक्सली जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।

मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर एक पुरुष माआवेदी का शव जवानों ने बरामद किया. इसके अलावा एक देशी पिस्टल, 5 किलो वजनी एक आईईडी, एक नग नक्सल वर्दी, पिटटू, वायर, नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोगी की सामग्री बरामद की गई है. मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान प्रतिबंधित माओवादी संगठन दरभा डिवीजन के प्लाटून नंबर-31 के सदस्य लखमा कवासी निवासी कोडोपाल थाना कटेकल्याण जिला-दंतेवाड़ा के रूप में हुई है. मारा गया माओवादी कई घटनाओं में शामिल रहा था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *