प्रेमलाल पाल धरसीवां / कल दिनांक 28/02/22 को भारतीय जनता पार्टी धरसीवा मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तरपोंगी टोल नाका मैं स्थानीय लोगों को टोल राशि से राहत दिलाने के लिए के प्रबंधन से मुलाकात किया । भाजपा प्रतिनिधि मंडल व प्रबंधन के बीच 30 मिनट लंबी चली चर्चा में प्रबंधन ने विश्वास दिलाया है कि जल्द ही उच्च अधिकारियों से बात कर स्थानीय लोगों को टोल शुल्क में राहत दिया जाएगा साथ ही भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने हो रहे सड़क हादसों के लिए, खराब सर्विस रोड को भी जल्द से जल्द सुधार करें उसके बाद ही टोल लेने कहा । भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने टोल में राहत देने के लिए प्रबंधन को जल्द ही निर्णय लेने कहां है अन्यथा चेताया है वे जनहित के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे जब तक स्थानीय लोगों को टोल राशि से राहत न दिया जाए। भाजपा प्रतिनिधि मंडल में मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंजय शुक्ला वरिष्ठ नेता दिलेन्द्र बंछोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश नायक, जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष टीनू कांत वर्मा, नगर पंचायत कुंरा के पार्षद योगेश साहू,मोहन प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि सुधीर दुबे, जनपद सदस्य भूपेंद्र कसार, युवा मोर्चा के महामंत्री प्रवीण धीवर,विवेक वर्मा ,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रमोद निषाद, अश्वनी कश्यप ,नवीन वर्मा, पवन साहू, सूरज निर्मलकर,मनोज सिन्हा एवं अन्य कार्यकर्ता थे*।

