लखनपुर : 1 अक्टूबर को लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी में जागरूकता अभियान के तहत एचडीओपी श्रीमती चंचल तिवारी के नेतृत्व में चलित थाना लगाकर लखनपुर पुलिस ने ग्रामीणों को कानून संबंधी जानकारी दी शिविर में पुलिस ने महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति संबंधी समझाइश दी गई तथा ,जुआ, शराब की प्रवृत्ति से बचने आग्रह करते हुए अन्य कानूनी संबंधित ग्रामीणों को जानकारी तथा समझाएस दी गई है इस दौरान थाना प्रभारी मनोज प्रजापति, निरीक्षक शिला टोप्पो, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा आरक्षक अजय शर्मा दशरथ राजवाड़े रविंद्र साहू अतुल शर्मा महिला आरक्षक मनिता तिग्गा सुमन कश्यप उपस्थित रहे।
एसडीओपी के नेतृत्व में चलित थाना लगाकर पुलिस ने किया लोगों को किया जागरूक
