प्रांतीय वॉच

2 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त…इन्हे मिला प्रमोशन

Share this

रायगढ़। जिला पुलिस बल रायगढ़ में सेवा दे रहे थाना यातायात में कर्तव्यस्थ निरीक्षक महादेव राम चौहान एवं पुलिस कार्यालय (DCRB) में कार्यरत प्रधान आरक्षक जगबंधु पटेल अपनी अर्धवार्षिक आयु 62 वर्ष पूर्ण करने उपरांत सेवानिवृत्त हुए । पुलिस कार्यालय में दोनों सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल द्वारा दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देकर शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया । एसपी मीना द्वारा पुलिसकर्मियों के परिवारजनों की जानकारी लिया गया और कभी भी कोई मदद की आवश्यकता पकड़ने पर विभाग से सहयोग लेना बताये । इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।  वहीं जिला पुलिस बल रायगढ़ के चालक आरक्षक चंद्रशेखर दास महंत (चंद्रु) तथा हुकुम साय पैकरा द्वारा बिलासपुर रेंज में आयोजित आरक्षक (चालक) से प्रधान आरक्षक (चालक) की पदोन्नति परीक्षा उर्त्तीण करने पर प्रधान आरक्षक (चालक) के पद पर पदोन्नति प्राप्त किये हैं, जिन्हें आज कार्यालय में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों के बांह पर लाल फीता लगाकर पदोन्नति की शुभकामनाएं दिया गया है। कार्यक्रम दौरान आरआई  अमरजीत खुंटे तथा कार्यालयीन स्टाफ भी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *