प्रांतीय वॉच

रेलवे स्टेशन के समीप कोल साइडिंग से मुख्य मार्गों में चलने वाले भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने विधायक ने लिखा पत्र

Share this
  • कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर भारी वाहनों के मार्ग बदलने की मांग की 
जांजगीर-चाम्पा : विधायक नारायण चन्देल ने जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन के समीप कोल साइडिंग से मुख्य मार्ग में चलने वाले भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखा है और कोल साइडिंग तक भारी वाहनों के आने-जाने मार्ग डायवर्ट करने की मांग की है. इसके लिए विधायक ने सुझाव भी दिया है. पत्र में यह भी कहा गया है कि मुख्य मार्ग में भारी वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो जनआंदोलन किया जाएगा. विधायक नारायण चन्देल ने पत्र में कहा है कि रेलवे स्टेशन के नजदीक कोल साईडिंग है, जहां नैला, स्टेशन चौक होते हुए जांजगीर मुख्य मार्ग से भारी वाहनों का कोयला ले जाने आना-जाना होता है. इससे दुर्घटना भी होती रहती है. उन्होंने सुझाव दिया है कि भारी वाहनों को बनारी एनएच ने डायवर्ट किया जाए, वहीं कोरबा, चाम्पा की ओर से कोल साइडिंग आने वाले भारी वाहनों को सरखों के नजदीक मड़वा प्लांट रोड में चलाया जाए. उन्होंने कहा है कि इससे प्रदूषण नहीं होगा, धूल की परेशानी खत्म होगी, वहीं जिला मुख्यालय की सड़क की हालत ठीक रहेगी. साथ ही, शहर के मुख्य मार्ग में जो दुर्घटनाएं इन भारी वाहनों से होती है, उससे भी जांजगीर-नैला के स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *