मुंडा : देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण न तो समाप्त हुआ है और न ही बलौदाबाजार सहित लवन अंचल में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम ले रहा है। बल्कि लगातार सामने आ रहे संक्रमितों के बीच जिले में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 3 हजार 339 तक पहुंच गई है। वही 1 हजार 624 मरीज अभी तक ठीक होकर डिस्चार्ज हो चूके है। बाकी मरीजों का कोविड केयर सेन्टरों में ईलाज चल रहा है। जिले मे अब तक 41 लोगों की मौत कोरोना एवं जटील बिमारियों की वजह से हो चूकी है। गत दिवस के अंतराल में लवन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन अन्तर्गत लगभग 20 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें लवन वार्ड क्र. 06 में 12 मरीज, ग्राम डोंगरा में 2 मरीज, लवन वार्ड क्र. 04 में 2, पैसर में 1, सरखोर व मुण्डा में 1-1 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चूके है। इससे पहले भी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज काफी संख्या में मिल चूके है। उल्लेखनीय है कि जिले सहित नगर क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के बावजूद भी खुलेआम नियम कायदों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रशासन की ढील की वजह से ही आम जनमानस भी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है और खुलकर नियम कायदों की धज्जियां उड़ाई रहे है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दो गज की दूरी को भी कारगर और अनिवार्य माना जा रहा है लेकिन लवन सहित क्षेत्र में कहीं भी इसका पालन होता नजर नहीं आ रहा है। यहां सरकारी, गैर सरकारी, व्यावसायिक परिसर, सब्जी बाजार सहित सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की हवा उड़ते दिख रही है। किसी भी सरकारी कार्यालय व गैर सरकारी संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क नजर नहीं आ रहे है। बुधवार को लाॅकडाउन खुलते ही लोगों की भीड़ अचानक से ही बेकाबू हो गई। लोग एक सप्ताह तक इंतजार करने के बाद जरूरी सामान लेने के लिए उमड़ रहे है। नगर व क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस की महामारी विस्फोटक रूप धारण करते हुये दिखाई देने के बाद भी जिस प्रकार से शासन प्रशासन का रवैया देखने को मिल रहा है, जिससे कि नहीं लगता कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आयेगी। वही बीते लम्बे समय तक स्थानीय प्रशासन द्वारा बगैर मास्क के घुमने वाले लोगों पर कार्रवाई करना बंद कर दिया है। जिससे लोगों का हौसला और अधिक बुलंद होकर बेखौफ होकर रोड में, भीड़ वाली जगह में कही भी बगैर मास्क के घुमते हुए नजर आ रहे है। वर्तमान में लवन सहित क्षेत्र की 95 प्रतिशत लोग खुलेआम बगैर मास्क के घूमते हुये दिखाई देने लगे है। जिसके बाद भी अधिकारियों की चुप्पी निश्चित तौर पर आमजन की जिन्दगी को भगवान भरोसे छोड़ने जैसी दिखाई देने से चूक नहीं रहे है। होम आईसोलेशन व्यवस्था के नियमों को दर किनार करते हुये जिस प्रकार से कोरोना पाॅजिटिवों को भगवान भरोसे घर पर रखा जा रहा है उस ओर यदि जिम्मेदारों द्वारा समय रहते हुये ध्यान नहीं दिया गया तो अंचल में संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ जायेगा।
एक सप्ताह का लाॅकडाउन खुलने के बाद कोरोना संक्रमण से लोग हुवे फिर बेपरवाह
