चिरमिरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी रियाज अहमद ने छतीसगढ़ के सभी जिलों के अल्पसंख्यक विभाग के सोशल मीडिया प्रभारियों की सूची जारी कर दी है । जिसके तहत चिरिमिरी के युवा नेता मो. आजम को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कोरिया जिले का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है । मो. आजम की इस नियुक्ति से उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है । वहीं नियुक्ति के बाद चर्चा करते हुए मो. आजम ने कहा है कि वे अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी व निष्ठा से वहन करते हुए जिले के अल्पसंख्यको की बातों व समस्याओं को सोशल मीडिया व कांग्रेस के प्लेटफार्म में रखेंगे ।
मो. आजम जिला सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त
