खरसिया। बुधवार की रात पिकअप और ट्रक की आमने सामने भीषण टक्कर हुई, इस दर्दनाक हादसे में पिकअप में सवार बिजली विभाग के तीन कर्मचारियों सहित वाहन चालक की मौत हो गई। हादसा खरसिया थाने के छाल मार्ग पर ग्राम देहजरी में रात लगभग 9-30 बजे हुआ। पिकअप में सवार बिजली विभाग के खरसिया और तुरेकेला के जूनियर इंजीनियर सुशील सिदार और अमल एक्का तथा लाईनमैन राजेंद्र सिदार एवं चालक भार्गव वैष्णव की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण हुआ कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। वहीं मौके पर ही पिकप सवार दो की मौत हो गई, दो की मौत खरसिया अस्पताल पहुँचते तक हो गई।
देहजरी चौक बना एक्सीडेंट पॉइंट
यह दर्दनाक दुर्घटना देहजरी चौक के पास हुई, जहां अदानी ग्रुप द्वारा तौल कांटा स्थापित किया गया है। ऐसे में चौक के करीब बेतरतीब रूप से हर वक्त 20 से 30 वाहन खड़े रहते हैं। परंतु कई मर्तबा मनुहार के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं करवाई जा रही ऐसे में यहां अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों तथा स्थल मुआयना के बाद बताया जा रहा है कि ट्रक एवं पिकअप दोनों ही तेज रफ्तार में थे। वहीं ट्रक ड्राइवर द्वारा पिकअप को बचाने के प्रयासों में ट्रक को मुख्य मार्ग से नीचे भी उतार दिया गया, परंतु अनहोनी घटित हो गई। सोल्ड पिकअप विद्युत विभाग की थी, वहीं ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएफ 4989 रायपुर की है। फिलहाल ट्रक चालक दुर्घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।