रायपुर : ऑल इंडिया हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव मुलख राज सिंह ने महंत जग्गनाथ राघव मंदिर अयोध्या की अनुशंसा पर डॉ अज्जू पांडे को प्रदेश अध्यक्ष व एवं महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर श्रीमती रानू शर्मा जी को नियुक्त किया है। डॉ अज्जू पांडे ने कहा कि मैं अपने कर्तव्यों का परिपालन कर्तव्य निष्ठा एवं सच्ची लगन से करूंगा । प्रदेश में हिंदूआे के हितों व सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर रहूंगा । महिला वर्ग प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुत्व के लिए मैं सदा तत्पर रहूंगी एवं जो भरोसा संगठन ने दिखाया है इस पर में शत-प्रतिशत खरी उतरूँँगी ।
डॉ अज्जू पांडे बने छत्तीसगढ़ लॉ बोर्ड के अध्यक्ष
